मुख्यमंत्री के हापुड़ आगमन पर 22 सितम्बर को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहेगें विरत


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन के कारण रास्तों में अवरुद्ध रहनें के चलते हापुड़ बार एसोसिएशन ने अगामी 22 सितम्बर को न्यायिक कार्य से विरत रहनें का निर्णय लिया हैं।
हापुड़ बार एसोसिएशन की आमसभा अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह एडवोकेटकीय सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में आहूत की गयी।
जनपद हापुड़ में मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार के आवागमन के चलते दिनांक 22-09-2021 को रास्त अवरुद्ध रहेंगे तथा अधिवक्तागण व वादकारियों को न्यायालय पहुंचने व करने में काफी असुविधा होगी। जिस कारण सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ कि दिनांक 22-09-2021 को समस्त अधिवक्तागण सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
प्रस्ताव का समर्थन अनिल शिशोदिया, राजकुमार त्यागी, सतपाल तोमर, रमेशचन्द्रा, मो० आसिम मुकेश कुमार, विनोद कुमार श्यामवीर सिंह सिरोही, जितेन्द्र चौधरी, रमेश कुमार, सुशीलचन्द शर्मा, कुलदीप तोमर, अमिल कपिल त्यागी पराग प्रकाश सक्सेना, गुलबहार चौधरी, हरीश शर्मा, देवेन्द्र ए पंवार, सुधीर त्यागी उम्मेद अली आदि अधिवक्तागण ने किया।

Exit mobile version