मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत UPSC/UPPSC, NEET, JEE, NDA, CDS इत्यादि की निःशुल्क तैयारी के लिए विद्यार्थियों करें आवेदन
हापुड़। प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस० जे०ई०ई० नीट एन०डी०ए० सी०डी०एस० इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण / आनलाइन प्रशिक्षण / सलाह प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जाने हेतु दिनांक 01 जुलाई 2023 से प्रस्तावित है। अतः जनपद हापुड़ के समस्त छात्र / छात्राएं जो सिविल परीक्षा UPSC/UPPSC, NEET, JEE, NDA, CDS इत्यादि की निःशुल्क तैयारी करना चाहते है, उन सभी छात्र / छात्राओं से अपील है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, कमरा न0 26 विकास भवन, हापुड़ (मो0न0 9554697316, 9458734417) से आवेदन प्राप्त कर दिनांक 10 जून, 2023 तक निःशुल्क कोचिंग हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। शिव कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, हापुड़ द्वारा दी गई है।