मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर साइबर ठग ने किया डाक्टर को डिजिटल अरेस्ट ,दो लाख रुपए की ठगी से बचें

मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर साइबर ठग ने किया डाक्टर को डिजिटल अरेस्ट ,दो लाख रुपए की ठगी से बचें

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक चिकित्सक को साइबर ठगों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा, लेकिन चिकित्सक दो लाख रुपए की ठगी से बच गए।

गढ़ निवासी व पूर्व सभासद डॉ. शमशाद ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने उनसे बात करना शुरू कर दिया। जिसने अपने आप को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए गाली-गलौज और अभद्रता करना शुरू कर दिया।

आरोपी ने कहा कि उनके आधार कार्ड के माध्यम से मुंबई में धोखाधड़ी की गई है, इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज है। जिसकी जांच उसके माध्यम से की जा रही है। चिकित्सक ने बताया कि जब उन्होंने
आरोपी से कहा कि वह कभी मुंबई नहीं गए, तो उसने धमकी देते हुए जालसाजी के मामले में गिरफ्तारी और जेल भेजने की धमकी दी। वहीं कॉल न काटने की भी
हिदायत दी। साइबर ठग ने धोखाधड़ी से दर्ज हुई रिपोर्ट को लेकर कार्रवाई न करने के लिए दो लाख रुपये मांगे। आरोपी रकम ऑनलाइन उसके खाते में भेजने को
कहा। चिकित्सक ने बताया कि करीब दो घंटे तक आरोपी ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा, इस दौरान यह क्लीनिक से निकलकर पास में ही रहने वाले अपने परिचित वकील के पास पहुंच गए और उन्हें मामले की जानकारी दी। जब उनके परिचित ने मोबाइल लेकर आरोपी से बात की, तो उसने गाली-गलौज करते हुए कॉल काट दी। जिसके बाद वकील ने उन्हें इस तरह की जा रही धोखाधड़ी के बारे में जानकारी देते हुए सतर्क रहने के लिए कहा।

Exit mobile version