हापुड़। लोगों के जीवन से खिलवाड़ करनें वालें मिलावटखोरों के विरुद्ध खाघ विभाग द्वारा चलाए अभियान में
मिल्क, घेवर, रसगुल्ला, कुट्टू का आटा, बेसन, फुल फैट क्रीम, पेड़े सहित 14 नमूनें हुए फेल हो गए। जिस पर विभाग ने दुकानदारों पर जुर्माना ठोंक दिया।
जानकारी के अनुसार त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग समय समय पर मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर समय समय पर दुकानों से नमूने भरकर जांच को भेजते हैं।
जनवरी, फरवरी 24 में दुकानों से भेजें गए नमूनें कुट्टू, बेसन, सिंगाड़ा आटा समेत पेड़ा और फुल फैट क्रीम आदि में से 14 नमूनों की रिपोर्ट फेल आई हैं। दुकानदारों पर 10 से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगा है।
सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहारों के साथ-साथ सामान्य दिनों में भी खाद्य सामग्री के नमूने भरे जाते हैं। प्रयोगशाला की जांच में फेल होने पर मिलावटखोरों पर जुर्माना भी लगाया जाता है।
उन्होंने बताया कि जनवरी और फरवरी महीने में मिक्सड मिल्क, फ्लेवरड मिल्क, घेवर, रसगुल्ला, कुट्टू का आटा, बेसन, सिंगाड़े का आटा, फुल फैट क्रीम, पेड़े के नमूने लिए, इनमें 14 की रिपोर्ट अद्योमानक आई है।