मिनी ट्रक से सामान चोरी कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने पकड़ धुनाई करते हुए पुलिस को सौंपा ,भेजा जेल
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव सरुरपुर के निकट ढाबे पर खड़े मिनी ट्रक से सामान चोरी कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
सिंभावली स्थित रेलवे रोड निवासी ललित कुमार ने बताया कि वह अपना मिनी ट्रक खुद चलाता है। सोमवार की रात वह जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर से सामान लेकर जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरुरपुर के पास एक ढाबे वह खाना खाने के लिए रूक गया था। उसी समय दो चोरी उसके मिनी ट्रक से स्टेपनी, बैटरी, जैक, रस्सा व अन्य सामान चोरी कर बाइक से भागने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने खालिद और इमरान निवासी गांव लुहारी थाना बहादुरगढ़ को जेल भेज दिया।