हापुड़। जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों की बैठक ब्रह्मा देवी कॉलेज हापुड़ में की गई l इस बैठक में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालय मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ,जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी वह जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा उपस्थित रहे ।
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों को निर्देश दिए गए कि RTE के अंतर्गत प्रवेश पाने वाले बच्चों को समस्त विद्यालय अनिवार्य रूप से प्रवेश कराएंगे तथा जिन विद्यालयों द्वारा अब तक आरटीई पोर्टल पर अपने विद्यालय की मैपिंग/ रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वह दो दिनों के भीतर अपने विद्यालय को मैपिंग/ रजिस्ट्रेशन कर दे l यू डाइस पोर्टल, जो भारत सरकार का पोर्टल है समस्त विद्यालय के बच्चों की फीडिंग जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए l जिन विद्यालयों द्वारा अपने नेशनल बिल्डिंग कोड प्रमाण पत्र तथा अग्निशमन यंत्र प्रमाण पत्र का रिनुअल नहीं कराया है वह एक सप्ताह में रिनुअल कराकर उसकी एक प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ कार्यालय जमा करेंगे जो विद्यालय इन दोनों प्रमाण पत्रों का ससमय रिनुअल नहीं कराएँगे उनकी मान्यता प्रतियाहरण की कार्रवाई की जाएगी l मान्यता प्राप्त विद्यालय में विद्यालय के बच्चों को विद्यालय लाने के लिए जिन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है उनमें बच्चों की सेफ्टी से संबंधित प्रमाण पत्र तथा उसका आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है आरटीई के अंतर्गत प्रवेश पाने वाले बच्चों को प्रवेश नए देने वाले विद्यालयों को जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु तोमर द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया किड डीपीएस स्कूल हापुड़ द्वारा आदर्श कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र हापुड़ में 7 लाख रुपए की धनराशि से मल्टीप्ल हैंड वॉश, समस्त कमरो में टायलीकारण का कार्य ,दो मूत्रालय तथा दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराया गया है तथा ब्रह्मा देवी कॉलेज के प्रबंधक श्रीमती स्वाति जी व्यक्तिगत धनराशि से बड़ौदा हिंदवान में स्थित प्राइमरी विद्यालय में 50000 की धनराशि से दो शौचालयों का निर्माण कराया गया है l जिलाधिकारी द्वारा इन दोनों को बैठक में मंच पर सम्मानित किया गया l सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी बच्चों को विद्यालय स्तर पर देने, समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड कार्यक्रम चलाने तथा काकोरी कांड शताब्दी पर शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश भी समस्त विद्यालयों को बैठक में दिए गए।