मां बेटी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,शहजादी के चाल चलन के शक में सुसरालियों ने की थी हत्या,जेठ जेठानी सहित तीन गिरफ्तार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना धौलाना क्षेत्र में हुई मां बेटी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका शहजादी के
जेठ जेठानी सहित तीन सुसरालियों को गिरफ्तार किया है। शहजादी के चाल चलन के शक में सुसरालियों ने हत्या का दावा किया है। आरोपियों के कब्जे से मृतका की टीवीएस राईडर मोटरसाइकिल व घटनास्थल से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद किया।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व धौलाना के गांव क्षेत्रांर्तगत सहारा सिटी कॉलोनी शेखपुर खिचरा में एक बंद मकान से बदबू आने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो मकान के अन्दर मां-बेटी के शव पड़े बरामद किए थे।
थाना धौलाना पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मां बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन
हत्यारोपियोंमसूरी निवासी फुरकान (मृतका खुशबू का जेठ), राशिद पुत्र उमर निवासी सैदनगली ( ससुर) व गुलफसा ( जेठानी) को निधावली नहर पटरी देहरा की ओर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मृतका की टीवीएस राईडर मोटरसाइकिल व घटनास्थल से एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतका शहजादी उर्फ खुशबू के चाल-चलन से परेशान होकर उसके पति, जेठ, जेठानी व ससुर ने योजनाबद्ध तरीके से गला घोटकर की थी खुशबू व उसकी मां कौशर की हत्या गिरफ्तार आरोपियों ने घटना करने के पश्चात भ्रमित करने के उद्देश्य से मकान के मैन गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि मृतका शहजादी उर्फ खुशबु पत्नी समीर का चाल-चलन ठीक नहीं था, जिसको हमारे द्वारा बार-बार समझाने पर भी अपनी हरकतो से बाज नही आ
रही थी जिससे परेशान होकर हम लोगों द्वारा दिनांक 25.09.2024 की रात्रि में योजनाबद्ध तरीके से शेखपुर खिचरा सहारा सिटी कॉलोनी स्थित मकान में पहुंचकर शहजादी उर्फ खुशबु का गला घोटकर हत्या कर दी थी तथा उसकी माँ कौशर के द्वारा विरोध करने पर उसकी भी गला घोटकर हत्या कर दी एवं हत्या करने के पश्चात जल्दबाजी में हमारी मोटरसाईकिल स्प्लेंडर की चाबी खो जाने के कारण हम लोग वहां पर खडी मृतका खुशबु की मोटसाईकिल टीवीएस राईडर को लेकर, मकान के मैन गेट का ताला लगाकर भाग गये थे।