मतदान करना प्रत्येक महिला का नैतिक कर्तव्य – प्रेरणा सिंह

मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं संचालित

हापुड़़।
जनपद की महिला मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रेरणा सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक बनाने की वृहद कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्रामीण क्षेत्रों में जिला समन्वयक एनआरएलएम के द्वारा मतदान हेतु महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीण महिलाओं से कहा कि अपनी जिम्मेदारी कभी ना डालें वोट के लिए समय निकालें का नारा लगाते हुए आमजन को जागरूक किया और उनके द्वारा निर्मित अचार, पापड़, बड़ी के पैकेट ऊपर स्वीप का स्टीकर लगाकर वोट करने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया।

Exit mobile version