पिलखुवा के गांव डूहरी में जर्जर मकान की दीवार अचानक से गिरने से एक घर का काफी सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय घर और गली में कोई नहीं था। जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई। हालांकि गांव के लोगों में मकान मालिक के प्रति गहरा रोष देखने को मिला है।
गांव डूहरी के पूर्व प्रधान बलजीत का 50 वर्ष से अधिक पुराना मकान है। जिसके चलते मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोग लगातार मकान के मालिक से दीवार के गिरने की बात कह रहे थे। रविवार को मकान की दीवार दोपहर के समय पड़ासी मकान के साथ गली की ओर गिर पड़ी। जिसके चलते पड़ोसी के घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।