भीषण ठंड व बारिश के चलते जिलें के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की सोमवार को रहेगी छुट्टी

भीषण ठंड व बारिश के चलते जिलें के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की सोमवार को रहेगी छुट्टी

हापुड़। डीएम के निर्देश पर
भीषण ठंड व बारिश के चलते जिलें के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की सोमवार को छुट्टी रहेंगी।

बीएसए रितु तोमर ने बताया कि जनपद में भारी वर्षा के पूर्वानुमान एवं शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी हापुड़ के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद हापुड़ के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त (कक्षा 1 से 8 तक आई०सी०एस०सी० सी०बी०एस०सी० एवं अन्य समस्त बोर्ड से सम्बद्ध) विद्यालय में शिक्षण कार्य दिनांक 30.12.2024 को बन्द रहेगा तथा शिक्षक / शिक्षेणत्तर कर्मचारी विद्यालय में नियमित समय पर उपस्थित होकर शासकीय/विभागीय कार्यों का सम्पादन करेंगे।

अतः समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रबन्धकों को आदेशित किया जाता है कि उक्त आदेशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

Exit mobile version