भाकियू कार्यकर्ताओं से अभद्रता व आईकार्ड छीननें के विरोध में भाकियू ने किया टोल टैक्स पर प्रदर्शन व हंगामा,दिया ज्ञापन
एनबीटी न्यूज, हापुड़।
भाकियू कृषक शक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों पर अभद्रता करने व यूनियन के आइकार्ड छीनने का आरोप लगाते हुए छिजारसी टोल प्लाजा पर हंगामा कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह पुलिस शांत कराया। हंगामे के चलते लगभग बीस मिनट तक टोल प्लाजा कार्यालय पर अव्यवस्था का माहौल रहा। हालांकि किसान नेताओं ने टोल प्लाजा को आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचाया और वह कार्यालय से पुलिस को ज्ञापन देकर वापस लौट गए।
भाकियू कृषक शक्ति के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष गजय ठाकुर के नेतृत्व में रविवार दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा पर पैदल पहुंचे। उन्होंने टोल प्लाजा कर्मी पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने, व आइकार्ड छीनने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। गजय ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ताओ के साथ अभद्रता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित किसान नेताओं को समझा-बुझाकर और अभद्रता करने वाले टोल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। जिसके बाद वह वापस लौटे।