होली पर रंगों से खेलना ज्यादातर लोगों को भाता है, लेकिन रंगों का बालों और त्वचा पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। इससे बचने के लिए महिला व युवतियां क्या करें और क्या नहीं, इसकी जानकारी दे रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट वेदांती अग्रवाल।
ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि रंगों की मस्ती में सुंदरता से समझौता न करें। होली खेलने के पहले कोहनी और शरीर के सूखे हिस्से पर वैसलीन जरूर लगा लें, तेल से चेहरे व शरीर पर अच्छे से मसाज करें ताकि तेल त्वचा में घुस जाए और त्वचा के ऊपर उसकी एक परत बन जाए।