बीएसएफ में तैनात  कांस्टेबल ब्रेन हेमरेज से मौत, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार 

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। 

पश्चिम बंगाल बीएसएफ में तैनात एक   कांस्टेबल की  ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई । उनके  अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ गमगीन माहौल में किया गया। 

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव मुदाफरा बागड़पुर निवासी नरेंद्र शर्मा ( 48 ) बीएसएफ कांस्टेबल के रूप में पश्चिम बंगाल में तैनात थे। वे दो  महीने पहले छुट्टी पूरी करके गए घर से ड्यूटी पर गए थे। 

दो दिन पूर्व अचानक उनकी  तबीयत बिगड़ गई। नरेंद्र शर्मा का  तबीयत बिगड़ने का पता चलते ही बीएसएफ के जवान उसे उपचार के यूनिट अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कांस्टेबल नरेन्द्र शर्मा  का पार्थिव शरीर सोमवार  शाम को उसके पैतृक गांव मुदाफरा में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद गमगीन माहौल में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पश्चिम बंगाल से आई बीएसएफ  के जवानों ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ  सलामी दी। कांस्टेबल नरेन्द्र शर्मा के परिजनों का  रो-रोकर बुरा हाल था।

Exit mobile version