बिजली चोरी मामलें में एसडीओ को धमकी देनें के मामलें पर पत्रकार पर दर्ज हुई एफआईआर

हापुड़। बुलंदशहर रोड पर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन की सप्लाई बहाल नहीं करने पर लखनऊ से एक कथित पत्रकार ने एसडीओ प्रथम देवेन्द्र कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी और अभद्रता की। एसडीओ ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी‌।

हापुड़ डिवीजन के उपखंड प्रथम के उपखंड अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 25 फरवरी 2023 को विजिलेंस के साथ बुलंदशहर रोड पर हाजी रियाज केयर ऑफ रॉयल इलेक्ट्रॉनिक्स के बेसमेंट में वकील पुत्र मिंटू के परिसर में चोरी की बिजली से 43 ई-रिक्शा चार्ज होती मिली थीं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

देवेन्द्र कुमार ने बताया कि तब से ही कार्यवाही वापस लेने और बिजली सप्लाई चालू करने का दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि हाजी रियाज ने कुछ दिन पहले लखनऊ के कथित पत्रकार विजय पांडेय नाम के व्यक्ति से उन्हें फोन कराकर सप्लाई चालू कराने का दबाव बनाया था। जिस पर निर्धारित जुर्माना और राजस्व जमा करने पर ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही गई थी।

आरोप है कि शुक्रवार को कथित पत्रकार ने उन्हंे फोन कर जान से मारने की धमकी दी और अभद्रता भी की। इस मामले में पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version