बिजली कटौती की समस्या को लेकर एससी से मिलें व्यापारी, मिला आश्वासन

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से क्षुब्ध व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की।

पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग हाइड्रो वाले के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को आवास विकास कालोनी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने एससी से मुलाकात की।

जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि पिछले 10 दिनों से हापुड़ शहर में बिजली की लगातार हो रही है। जिससे आम जनता के साथ साथ व्यापारी भी परेशान हैं।

व्यापारी नेताओ ने भीषण गर्मी में हापुड़ की लचर बिजली व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए इसे शीघ्र ठीक करने की मांग की ।

एससी अवनीश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर समस्या को खत्म करने का प्रयास चल रहा है।

प्रतिनिधि मंडल में दीपक बंसल ,मनीष सिंघल, संजय डाबर आदि व्यापारी शामिल थे।

Exit mobile version