बाईक में रखें 35 हजार रुपए उड़ाए 

बाईक में रखें 35 हजार रुपए उड़ाए

 

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में उठाईगीरों ने बाइक का बैग काटकर उसमें रखी 35 हज़ार की रकम उड़ा दी।

गढ़ के चितौड़ा मोहिद्दीनपुर निवासी रामप्रसाद दो दिन पहले गढ़ चौपला स्थित एक बैंक शाखा से 35 हजार रुपये निकाल कर घर को लौट रहा

थो। जो इस दौरान कोई घरेलू सामान खरीदने के लिए परचून की दुकान पर रुक गया। रामप्रसाद घर जाने के लिए बाइक के पास आया तो उसका बैग कटा देख होश उड़ गए। 35 हजार की नकदी भी गायब थी। लोगों से पूछताछ करते हुए काफी देर तक उठाईगीरों का सुराग लगने का भरसक प्रयास किया।

Exit mobile version