हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टेंड के सामने महिला का शनि उतारने के लिए बाइक सवार दो बदमाश कानों के कुंडल और बैग में 4 हजार नकदी सहित बैक की पास बुक जरुरी कागजात लेकर फरार हो गये। बैग में आवश्यक कागजात सहित नकदी लेकर भागने पर महिला ने शोर मचाया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरा खंगाले मगर बदमाश दूर हो गये।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पलवाड़ा निवासी गंगा शरण सिंह की पत्नी उर्मिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। शुक्रवार को गढ़ परियोजना अधिकारी के कार्यालय आई थी जब वह रोडवेज बस स्टेंड के सामने पहुंची तो बाइक पर दो सवार पहुंचे और महिला से कहा कि शनि का प्रकोप है कानों केकुंडल उतारों गंगा जल में शुद्ध करके पहनना। महिला ने कुंडल उतारकर दे दिये और अपना बैग भी देकर पचास कदम बिना पीछे देखे जाने के लिए कहा। महिला ने वापस आकर देखा तो बाइक सवार दोनो फरार थे। महिला ने रोकर शोर मचाया जिसपर काफी लोग पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल सोमवीर सिंह ने टीम के साथ बइक सवार बदमाशों को घेराबंदी करने तथा सीसीटीवी कैमरा खंगाले मगर बदमाश दूर हो गये। महिला उर्मिला ने बताया कि उसका भाई हापुड़ टीएसआई जयकरण सिंह है।