बरसात से गिरी नालें की दीवार, नालें की जलनिकासी बंद, लोगों ने की शिकायत

हापुड। नगर पालिका परिषद् में बरसात के कारण नालें की दीवार गिरनें से गंदा जलनिकासी ना होनें की शिकायत करनें के बावजूद ठीक नहीं हो रही है। टान्सफार्मर होनें के कारण वहां हादसें की सम्भावना बनी हुई हैं।

हापुड़ के गांधी गंज निवासी व पत्रकार भरत गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। जिसमें गढ़ रोड पर न कोल्ड स्टोर के सामने नाले की मरम्मत की मांग की गई थी। आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारियों ने बिना जांच करे उसी दिन बजट का अभाव बताते हुए शिकायत कोबंद कर दिया था। इसके बाद दस जुलाई को फिर से नाले की सफाई को लेकर शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों ने फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया। शिकायत की खानापूर्ति करते हुए यह लिखकर शिकायत का निस्तारण कर दिया कि सफाई करा दी गई है। अब वर्षा होने पर नाले की जर्जर दीवार टूटकर गिर गई है। जिससे जलनिकासी बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि नाले के पास में ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इससे हादसा भी हो सकता है। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।

ईओ संजय कुमार गौतम का कहना है कि मौके पर टीम भेजकर समस्या का समाधान जल्द ही करा दिया जाएगा।

चोरी में मां बेटे गिरफ्तार,चोरी की धान की बोरियां व कार बरामद

शिक्षक संघ ने नवनियुक्त वित्त एवं लेखाधिकारी का किया अभिनंदन,शिक्षकों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञॉपन ,मिला आश्वासन

हापुड़ के बच्चों ने सीए की परीक्षा पास कर जिलें का नाम किया रोशन,मिली बंधाईयां

Exit mobile version