बजाज इंश्योरेंस कंपनी के नव ऑफिस का उद्घाटन उघमी संजय कृपाल व सचिन एसएम  ने किया

हापुड़। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नव ऑफिस दिल्ली रोड बीकानेर वाली बिल्डिंग में सेकंड फ्लोर पर आने पर ऑफिस का उद्घाटन चीफ गेस्ट संजय कृपाल एवं सचिन एसएम के कर कमलों के द्वारा हुआ।

चीफ गेस्ट संजय कृपाल ने इस मौके पर कहां कि आपकी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी दिन-प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छुए और तरक्की करें । इस मौके पर बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एजीएम रविंद्र पवार ,सीनियर रीजनल हेड अनिल दत्त पाठक ,चीफ ब्रांच मैनेजर वंदना गुप्ता एवं ब्रांच स्टाफ में शिवम शर्मा , निशांत अग्रवाल , हिमांशु पूनिया ,रणवीर सिंह , मुकेश गुप्ता ,उमा रानी , महिमा शर्मा जी ,अंकुर कुमार ,बृजेश कुमार , संजीव शर्मा , मुकेश सैनी ,नीतू गुप्ता ,शशि किरण जी

, प्रीति मित्तल , अर्पित सिंघल , किशोर चंद , प्रतीक अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version