बच्चों में छिपी प्रतिभा निखारनें के लिए आयोजित हुआ ड्रॉइंग कंपटीशन,सीओ सिटी ने किया विजेता बच्चों को किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। नारी उत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में एक ड्रॉइंग कंपटीशन का आयोजन कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया । जिसमे लगभग 250 बच्चो ने अपनी प्रतिभा व विचारो को कला पेपर चित्रार्थ किया।
इस कंपटीशन में शिवगढ़ी, रामगढ़ी आदि मोहल्ले के उन छुपी हुई प्रतिभा को खोजकर बहार निकलना है जो गरीबी व सही मंच ना मिलने के कारण जीवन मे सफल नहीं हो पाती हैं एवम उभर कर नही सामने नही आ पाती हैं फाउंडेशन द्वारा बच्चो को ड्राइंग पेपर व बच्चो को ड्राइंग हेतु निशुल्क प्रदान किया गया। विजयी छात्रो को प्रमाण पत्र व मोमेंटम ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया गया साथ ही साथ सभी प्रतिभावान बच्चों को रिफ्रेशमेंट का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरोग्य अस्पताल के डॉ पराग शर्मा , सीओ अशोक सिसोदिया एव डॉक्टर मुद्गल रहे।
मुख्य रूप से हिमानी अग्रवाल (प्रधानाचार्य) का सहयोग रहा एवम सरिता गुप्ता (अध्यक्ष), सीमा सागर (सचिव), वीरेंद्र सिंह, राम पाठक, मुस्लिम कुरैशी, मयंक सोलंकी, राजकुमार शर्मा (सह सचिव), दीपक गिरी,सुमित अग्रवाल, टीका राम उपाधाय, शशि गोयल रहे। नारी उथान फाउंडेशन के वालंटियर टीम व प्रियंका, कोमल रानी, श्वेता, कोमिका रानी, लवी, हवी, आरती, सीमा, हर्षी गुप्ता, सुधा कुमारी, विकास, सचिन दीपक व विपिन सागर आदि लोगों का सहयोग मिला।