हापुड़। कोहरा व शीतलहर कम होते ही डीएम के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टियों को डीआईऐएस ने निरस्त करते हुए 18 जनवरी से बच्चों को स्कूल जानें के आदेश किए हैं।
डीआईओएस पी.के.उपाध्याय ने बताया कि डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर 16 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का अवकाश घोषित किया था निरस्त कर दिया गया है। अब बच्चों को 18 जनवरी से स्कूल आना होगा।
उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा कक्षा 9 से 12वीं तक का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।