फौजी के घर से लाखों की चोरी

धौलाना। कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत में चोरों ने एक फौजी के मकान पर धावा बोलते हुए नकदी सहित लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। गांव सपनावत निवासी योगेश कुमार सेना में कार्यरत हैं।

पीडि़त के मुताबिक वह अपने बीमार बच्चे के इलाज के लिए मैनपुरी गए थे। वहां रहकर वह अपने बच्चे का इलाज करा रहे थे। जब वह अपने बच्चे का इलाज करा कर घर लौटने मे थे तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी हुई। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उन्होंने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version