प्रियंका गुप्ता ने घर में चल रही शराब की अवैध भट्ठी का खुलासा कर दो लोगों को किया गिरफ्तार

हापुड़।

जनपद में लगनें वालें कार्तिक मेलें के मद्देनजर आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता ने टीम के साथ
नें खादर क्षेत्र में अभियान के तहत एक घर में चल रही शराब की भट्ठी का पदार्फाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कच्ची शराब और लहन के अलावा अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

आबकारी प्रभारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले को शराब मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय आबकारी टीम के साथ जिला अमरोहा की आबकारी विभाग की टीम के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत खादर क्षेत्र के गांव नयागांव, इनयातपुर, मिश्रीपुर, गुलालपुर, फरीदपुर और एहतमाली में चेकिंग की गई। इस दौरान फरीदपुर एहतमाली में स्थित एक घर से पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी का पदार्फाश किया। जिसमें पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण सहित 40 लीटर कच्ची शराब, लगभग 500 लीटर लहन बरामद किया। लहन को मौके पर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version