हापुड़/ पिलखुवा।
पिलखुवा निवासी प्रशासनिक अधिकारी के बेटे
अभिषेक मित्तल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
पिलखुवा के दिनेश नगर निवासी व आनंदा डेयरी में प्रशासनिक अधिकारी हरीश मित्तल के बेटे
अभिषेक मित्तल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों का नाम रोशन किया। अभिषेक ने यह श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया है।
प्रशासनिक अधिकारी हरीश मित्तल ने बताया कि अभिषेक शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। अभिषेक को स्टॉक मार्केट में बहुत रूचि है, इसलिए C.A. इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग बम्बई जेपी मॉर्गन से की है जो दुनिया का सबसे बड़ा विदेशी बैंक हैं। आगे भी अभिषेक की इन्वेस्ट बैंकिंग कंपनी में जाने की इच्छा है। आगे भी C F A पढ़ाई जारी करनी है ।जिसके लिए अभिषेक को स्कॉलशिप मिल चुकी है।