हापुड़ (अमित मुन्ना)।
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हापुड़ जिले के प्रत्येक मण्डल पर रक्तदानशिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक मण्डल पर कैम्प लगाया जाएगा।25 सितम्बर को प्रत्येक मण्डल में बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भाजपा नेता यहां हापुड़ भाजपा जिला कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो की एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित को सम्बोधित कर रहे थे। गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष दीपक भाटी ने की।
वरुण गोयल ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ तक जाकर सभी को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर उमेशा राणा,भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल,भाजयुमो जिला महामंत्री हर्षदीप त्यागी,जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा, जिला शोध प्रमुख सागर प्रजापति उपस्थित रहे।