हापुड़। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि महिलाओ व यूवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में दर्ज हों। जिलाधिकारी ने जनपद की सभी शिक्षा संस्थाओ के प्राचार्यो से कहा कि वे अपने काॅलिज के नये छात्र/छात्राओ जिनकी आयु 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही है तथा जिनका पहचान-पत्र नही है उनका फाॅर्म-6 भरवाकर संबंधित तहसील में जमा करवा दें। इस कार्य हेतु प्रत्येक काॅलिज में वोटर रजिस्ट्रेषन कक्ष स्थापित किया जाये जिसमें कम्प्यूटर एवं इंटरनेट इत्यादि हो। प्रत्येक काॅलिज में एक हेल्पडेक्स बनाया जाये। हेल्पडेस्क पर किसी ऐसे व्यक्ति को बैठाये जिसको निर्वाचन संबंधित प्रपत्रों की जानकारी हो।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक काॅलिज से एक छात्र व छत्राएं को कैम्पस एम्बेसडर के रूप मे नियुक्त करें, जिसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाये।
जिलाधिकारी अनुज सिंह व अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप कोर कमैटी की बैठक कर रहे थें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देष्य शत् प्रतिषत नागरिक विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हो जाये।
उन्होंने कहा कि जो नागरिक पहले से पंजीकृत है उनका नाम, पता, लिंग, आयु से सम्बन्धित त्रुटियों को दूर कर दिया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हैल्पलाईन एप तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से मतदाता द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मलित किया जा सकता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर आॅनलाईन व आॅफलाईन प्रतियोगिताएं जैसेः- निबंध, कविता, क्वीज, पोस्टर, चित्रकारी, जिंगल इत्यादि स्कूल, काॅलेज, ग्राम पंचायत स्तर पर कराई जाये।
उन्होंने कहा कि जनसामान्य में यह संदेष आवष्यक है कि हमारा देष भारत विष्व का सबसे बडा लोक तांत्रिक देष है। आपका वोट अमूल्य है। मतदान अवष्य करें। आपके वोट पर देष का भविष्य निर्भर है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी सहित जनपद के काॅलिजो के प्रधानाध्यपक उपस्थित रहे।