पूर्व सभासद पर कार सवारों ने की  फायरिंग , एफआईआर दर्ज

हापुड़। गाजियाबाद में फ्लैट खाली करवाने को लेकर पूर्व सभासद ने तीन लोगों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला कलक्टर गंज निवासी पूर्व सभासद शशि मुंजाल ने बताया कि उसकी परिचित सरलेश अग्रवाल निवासी दिल्ली का गाजियाबाद कौशांबी के राधा किशना लैब के पास फ्लैट है। इस पर दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर के रामप्रस्थ निवासी सौरभ मोंगा ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आरोपी फ्लैट में अपने अवैध धंधे संचालित कर रहा है।

फ्लैट खाली करवाने के लिए वह सरलेश के परिजनों के साथ सौरभ मोंगा के पास गया था। इस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 22 जून की दोपहर वह प्रीत विहार से श्यामनगर गांव की ओर जा रहा था। जैसे वह फाटक के पास पहुंचा तो कार सवार तीन नकाबपोश लोगों ने उसे रोक लिया और जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी।

इसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version