पुलिस कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिस ाल,5 लाख का खोया बैंग महिला को लौटाया

हापुड़(अमित मुन्ना)।
एक ओर जहां कुछ पुलिसकर्मी अपने गलत कार्यों को लेकर वर्दी को बदनाम करते है,वहीं हापुड़ में तैनात एक पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की मिसाल कायम कर एक महिला का खोया 5 लाख का बैंग लौटाया । जिसकी चारों तरफ प्रंशसा हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ रेलवे स्टेशन पर तैनात व रेलवे क्वाटर्स में रहनें वाले कांस्टेबल सचिन तोमर रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे,तभी उन्हें एक बैंग संदिग्ध अवस्था में रखा मिला।
उन्होंने हिम्मत कर बैंग को खोला ,तो उसमें पांच लाख रूपये थे। सचिन ने बैंग मालिक का पता लगानें की ठानी और थोड़ी देर में ही एक महिला यात्री बैंग ढूंढते हुए जीआरपी चौकी पहुंची। सचिन ने ईमानदारी दिखाते हुए महिला से पूछताछ के बाद उसका पांच लाख से भरा बैंग वापस कर दिया। जिससे महिला की आंखें भर आई और उसने सिपाही का बहुत आभार व्यक्त किया। विभाग व अन्य लोगों ने सचिन की ईमानदारी पर बंधाई दी।

Exit mobile version