गढ़मुक्तेश्वर। अठसैनी निवासी मदन पाल ने सोमवार को सीओ को शिकायती पत्र दिया है। जिसने बताया कि 19 फरवरी 2022 को उसका बेटा प्रदीप कुमार संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। उसके बेटे की गुमशुदगी के संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उसे प्रदीप की फोटो दिखाई, जिसमें युवक ने जुनैद के नाम से आईडी बनाई हुई है। पीडि़त ने बताया कि बेटे को पहचानने के बाद उससे संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। मदन ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि बेटे का अपहरण करने वालों ने बहकाकर और लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए नाम भी बदल दिया है। जो उसके बेटे को गलत गतिविधियों में भी लिप्त कर सकते हैं। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली पुलिस को भी युवक को जल्द से जल्द बरामद करने का निर्देश दिया गया है।