पिता के इलाज के नाम पर उधार के 20 लाख रुपए की ठगी , एफआईआर दर्ज

पिता के इलाज के नाम पर उधार के 20 लाख रुपए की ठगी , एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र
निवासी व्यक्ति से परिचित ने अपने दोस्त के पिता के उपचार के नाम पर 20 लाख रुपये हड़प की ठगी कर ली।

अशोक पाल ने बताया कि नगर में संघ की शाखा के माध्यम से करीब 20 साल पहले उनकी मुलाकात नगर निवासी रविंद्र कुमार कटारिया से हुई थी। दोनों के बीच अच्छी मित्रता और घनिष्ठ संबंध हो गए।

पीड़ित ने बताया कि इन्हीं संबंधों का फायदा उठाकर रविंद्र ने करीब दो साल पहले उन्हें बताया कि उसके दोस्त सोनक मारिया के पिता की तबीयत अधिक खराब है, जिनके उपचार के लिए 10 लाख रुपये की आवश्यकता है। लेकिन, पैसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही। यदि वह उसके दोस्त को 10 लाख रुपये उधार दे दें, तो उसके पिता की तबीयत ठीक होने पर संपत्ति बेचकर कर्जा वापस कर देंगे।

आरोपी के झांसे में आकर उन्होंने 10 लाख रुपये सोनक मारिया के खाते में डाल दिए। जिसके बार रविंद्र ने एक बार फिर 10 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने व्यवस्था कर यह रकम भी उन्हें दे दी। अशोक का कहना है कि आरोपियों ने अगस्त 2024 तक रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी पैसे नहीं दिए। तकाजा करने पर आरोपी रविंद्र ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version