घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात किए चोरी , घर में शादी समारोह में आए थे मेहमान

घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात किए चोरी , घर में शादी समारोह में आए थे मेहमान

हापुड़ । गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित सौरभ के घर में शनिवार रात को चोरों ने धावा बोल दिया। घर में शादी का कार्यक्रम था, जिसमें बहन समेत कई मेहमान आए हुए थे।

परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। जिस कमरे में सामान रखा था, वहां कोई नहीं था। चोरों ने इसी का फायदा उठाया। रविवार सुबह जब परिवार जागा, तो एक कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ मिला।

सेफ और अलमारी से चोर 9 तोला सोने के आभूषण, 83 तोला चांदी के जेवरात और 9 हजार रुपए नकद ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version