पड़ोसी युवक पर युवती को भगा ले जानें का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती को एक युवक बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। युवती के पिता ने युवक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि रविवार की शाम करीब सात बजे उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। जिला मेरठ के गांव अब्दुल्लापुर निवासी शम्मी उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। जब मोहल्ले के ही युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले के ही युवक, जिला मेरठ के गांव अब्दुल्लापुर निवासी शम्मी, इसके चाचा सुरेश व एक अन्य व्यक्ति द्वारा उसकी पुत्री का अपहरण किया गया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।