नेशनल हाईवें-9 पर मेरठ से बरेली जा रहे एक ऑयल टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग,चालक सहित दो झुलसे, ट्रैफिक रोका

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवें-9 पर एक ऑयल टैंकर में भीषण आग लग गई। आग लगने से हाईवे पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पत्र पहुंच राहत कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। टैंकर की एक कंटेनर से टक्कर होने के बाद आग लगी। टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर मंगलवार सुबह मेरठ से बरेली जा रहा एक तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े एक कंटेनर ट्रक में जा टकराया। जिसके बाद ऑयल टैंकर हाईवे पर बने डिवाइडर में जा घुसा और इस भीषण टक्कर के बाद ऑयल टैंकर में भीषण आग लग गई।

राहगीरों की सूचना पर बाबूगढ़ थानाध्यक्ष विजय गुप्ता भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और हाईवे पर ट्रैफिक रुकवाकर फायरबिग्रेड को बुलवाया।

फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद विशेष तकनीक से आग पर काबू पा लिया और घटना में झुलसे चालक सहित दो लोगों को बचाते हुए मेरठ रैफर किया।

Exit mobile version