नेशनल हाईवें-9 पर टक्कर के बाद ट्रक से नारियल की गाड़ी पलटवानें के नाम पर दो सिपाहियों ने ली नौ हजार की रिश्वत, एफआईआर दर्ज, गिरफ्तार

हापुड़।
थाना पिलुखवा क्षेत्र में एक बस और ट्रक की टक्कर में नारियल से भरे ट्रक को दूसरे वाहन में नारियल पलटवानें के नाम पर दो पुलिसकर्मी ने नौ हजार की रिश्वत वसूली। शिकायत के बाद मामलें में एफआईआर दर्ज कर दोनों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार
हरियाणा निवासी मनींदर ने बताया कि 16 अगस्त को कच्चा नारियल मुरादाबाद के लिए ड्राईवर सन्नू खान राजस्थान लोड करके पिलखुवा फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंचा तो बस की पीछे से टक्कर हो गई थी।

जिस कारण पुलिसकर्मियों ने ट्रक को चौकी पर लाकर खड़ा कर लिया और नारियल को पलटी दूसरी गाड़ी में करने के लिए नौ हजार की रिश्वत ले ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version