नाबालिग छात्रा से मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार
हापुड । हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरे समुदाय के बेखौक युवक ने सरेआम स्कूल से घर लौट रही नाबालिग दलित छात्रा को रास्ते में रोकर अश्लीलता कर बाल खींच दिए थे। आरोपी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री हापुड़ के एक इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ती है। 9 जनवरी की दोपहर को वह स्कूल से वापस घर लौट रही थी। इसी बीच आरोपी ने सरेआम छात्रा को रोक कर उसके सिर से टोपी उतार दी थी। अश्लील तरीके से बाल खींचकर जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित कर छेखखानी कर फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि मामलें में आरोपी साहिब को गिरफ्तार कर लिया।