नाबालिग का अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हापुड़।

थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरे समुदाय के युवकों ने एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार धौलाना के एक मौहल्ले निवासी व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 24 मार्च को उसकी 16 वर्षीय भतीजी को गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक नदीम व अन्य युवक अपहरण कर ले गए, जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया। होश में आने पर पीड़िता ने घटना को बताया।

घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। आनन फानन में आसपास के क्षेत्रों की पहली फोर्स बुलाकर तैनात की गई है।

सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मामले में आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version