नशीली दंवाईयों व इंजेक्शन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना)। थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से 10 Pentazocine Lactate Injection IP Penzin, 5 सिरेंज व 5 निडिल बरामद किए।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं प्रतिबन्धित नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक तस्कर असलम पुत्र शौकत निवासी बझैडा कला थाना धौलाना को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 10 Pentazocine Lactate Injection IP Penzin, 5 सिरेंज व 5 निडिल बरामद हुई है।