नव नियुक्त केबिनेट मंत्री,राज्यमंत्री व सांसदों को मनोज वाल्मीकि ने बधाई दी
-मोदी सरकार में देश उन्नति की ओर तेजी से अग्रसर:मनोज हापुड़- उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने नई दिल्ली में नवनियुक्त केंद्रीय कैबिनेट मंत्री,केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व नवनिर्वाचित भाजपा के लोकसभा सांसदों एवं राज्यसभा सांसदों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि ने कहा कि भारत देश के इतिहास में दूसरी बार अवसर है,जब लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए की सरकार बनी है। तीसरी बार बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया ने उनके काम कार्यों की सराहना की है,उनके और उनकी सरकार के द्वारा लिए गए देश हित में मजबूत निर्णय,जिससे आज भारत देश की पहचान दुनिया में एक मजबूत देश के रूप में हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत देश का नागरिक दुनिया में आज कहीं भी खड़े होकर कहता है,मैं भारतीय हूं,उसे अपने ऊपर गर्व महसूस होता है। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास को एक साथ लेकर चल रहे हैं,जिससे आज देश आगे बढ़ रहा है।
श्री वाल्मीकि द्वारा केन्द्रीय केबिनेट आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओरांव, चौथी बार निर्वाचित लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्य विधि एवं न्याय मंत्री स्वतंत्र प्रभार, अर्जुन राम मेघवाल,वाल्मीकि धाम उज्जैन मध्य प्रदेश के पीठाधीश्वर एवं भाजपा राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव,राज्य सभा सांसद सुरेन्द्र नागर, लगातार तीसरी बार निर्वाचित सांसद सतीश गौतम,यूपी सरकार में राजस्व राज्य मंत्री निर्वाचित सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि,पूर्व केन्द्रीय केबिनेट मंत्री,निर्वाचित पांचवीं बार सांसद राधा मोहन सिंह,जनपद गाजियाबाद शहर से विधायक, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री और निर्वाचित सांसद अतुल गर्ग,पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री निर्वाचित सांसद अजय भट्ट,मध्य प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष,एवं राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि,यूपी सरकार में केबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री सतीश उपाध्याय आदि का फूलों का बूका देकर,पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।