हापुड़। हापुड़ के गांव समाना नगला काशीमें श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा 14 से 20 मार्च तक कलश यात्रा पूरे गांव में परिक्रमा लगाई कथावाचक अजय कृष्णा शास्त्री जी श्रीधाम वृंदावन शुभकमलो द्वारा अजय कृष्णा शास्त्री जी ने बताया कथा 12 बजे से प्रभु की इच्छा तक होगी समस्त क्षेत्रवासी इस कथा में आकर धर्म लाभ उठाएं श्रीमद् भागवत कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा समस्त क्षेत्रवासी भागवत कथा में आकर आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करें ।
गांव के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ठेकेदार ग्राम प्रधान खेमराज सिंह मंजू राणा जगनेश सिंह दौलत राणा आदित्य राना तरुण राणा प्रकाश सिंह सचिन राणा हेमंत राणा विशाल कुमार सभी समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे रिपोर्टर ठाकुर ब्रजेश गहलोत