नगर पालिका में संविदा सफाईकर्मियों को स्थायी व आउट सोर्सिंग को संविदाकर्मीकरनें की यूर्नियन ने की मांग

हापुड़ (रिशु सिंह)।

हापुड़ नगर पालिका परिषद में कार्यरत सैकड़ों सफाईकर्मियों को स्थायी व संविदा पर करनें की मांग को लेकर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ, हापुड़ के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष व एसडीएम/ईओ को ज्ञापन सौंपा।

यूनियन के महासचिव अजय बाल्मिकी ने बताया कि सफाई कर्मचारी किसी भी शहर की रीढ़ होती है। प्रातः काल होने से पूर्व स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण अपने कठिन परिश्रम से समस्त मानव जाति का भला करता है। उस सफाई कर्मचारी के परिवार का आर्थिक शोषण भी होता है।

उन्होंने कहा कि 18 वर्षों से कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद हापुड़ में सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण व आउट सोर्सिंग (ठेका प्रथा) सफाई कर्मचारियों को संविदा सफाई कर्मचारियों से होने वाले रिक्त स्थानों पर समायोजित किया जाये।

Exit mobile version