धौलाना, सपनावत,बझैड़ा कलां व गालद को टाउन एरिया बनवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलें पूर्व सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में धौलाना तहसील बननें के बाद वहां धौलाना, सपनावत,बझैड़ा कलां व गालद को टाउन एरिया बनवाने की मांग को लेकर पूर्व सांसद प्रो.रमेश चंद्र तोमर व जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलें ।
पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा कि 2017 मे जब मैं विधान सभा का चुनाव लड़ा था, उस समय मैं क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि यदि उत्तर प्रदेश से हमारी सरकार बनती है तो मैं ग्राम धौलाना जहाँ पर तहसील व ब्लाक है। और जिसकी आबादी लगभग 20 हजार है को टाउ एरिया बनवादूँगा । इसी प्रकार बझेड़ा कला, सपनावत और गालन्द जो की हापुड़ जिले में आते हैं और इनकी आबादी लगभग 20 हज़ार है, टाउन एरिया बनने की श्रेणी में आते हैं। एक ग्राम- जलालाबाद है जो की गाज़ियाबाद जिले में आता है, इसकी आबादी भी 15-20 हज़ार है, यह भी टाउन एरिया बनने की श्रेणी में आता है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि धौलाना, बझड़ो कला, सपनावत व गालन्द हापुड जिले में तथा जलालाबाद गाज़ियाबाद जिले में आता है । इन सभी ग्रामों को टाउन एरिया बनवाने का दिशा निर्देश देने की मांग की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सकरात्मक इन मांगों पर विचार करनें का आश्वासन दिया।

Exit mobile version