हापुड़। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के
गांव निवासी युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है। युवती का सुराग न लगने पर उसके पिता ने थाने में गांव के ही युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि युवती घर में रखे करीब सवा लाख रुपये की नकदी के अलावा गहने अपने साथ ले गई है।
उधर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि पांच दिन पहले वह काम करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसकी 20 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। देर शाम जब वह घर पहुंचा, तो उसकी बेटी घर पर नहीं मिली। उसकी बेटी को एक रिश्तेदार कार में अपहरण कर ले गया है।