दोगुनी रकम का लालच देकर 38 हजार रुपए की ठगी , घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

दोगुनी रकम का लालच देकर 38 हजार रुपए की ठगी , घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में ठग ने एक ठेला चालक को रकम दुगुनी करने का लालच देकर
38 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हापुड़ के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी गुलाब ठेला चलाता है। वह अपने ठेले में सीमेंट लादकर शहर की तरफ आ रहा था। मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास युवक ने उसे रोक लिया।

इस दौरान आरोपी ने उसे रुपये दोगुना करने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया। ठग की बातों पर विश्वास कर उसने अपने जेब में रखे 38 हजार रुपये आरोपी को दे दिए।जिसके बाद वह फरार हो गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Exit mobile version