दिव्यांगों के लिए लगाया गया उपकरण रजिस्ट्रेशन कैंप,250 दिव्यांगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन,4 फरवरी को आर्यसमाज में वितरित होगें उपकरण

,हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) ।

दिव्यांगों की सहायार्थ भारत विकास परिषद ने रविवार को एस.एस.वी.इंटर कॉलेज में उपकरण रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया, जिसमें 250 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। 4 फरवरी को आर्य समाज में उपकरण निःशुल्क वितरित किए जायेगें।

रविवार को एक दिव्यांग सहायता शिविर मे कृत्रिम अंग व अन्य उपकरण निशुल्क वितरण हेतु जांच की, जिसमे लगभग 250 दिव्यागों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

कैंप संयोजक दिनेश सिंघल ने बताया कि चार फरवरी को आर्यसमाज मन्दिर में उपकरण वितरित किए जायेगें।

इस मौकें पर सजय गर्ग , दिनेश सिंघल, बिजेंद्र गर्ग, सतीश चंद्र , इन्दु भुषण ,जमोहन अग्रवाल सीमख व शिखा गर्ग, सुशील गर्ग व ममता शर्मा डी के वशिष्ट ,अशोक गर्ग आदि मौजूद थे।

Exit mobile version