हापुड़। थाना हापुड़ के बाहर एक युवती को फब्तियां कस रहे एक मनचले की युवती के भाई ने जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एक युवक अपनी बहन के साथ किसी काम से मेरठ तिराहे पर आया था। यहां से युवक अपनी बहन के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह कोतवाली के पास पहुंचा तो एक मनचले ने उसकी बहन पर फब्तियां कस दीं। युवक के विरोध करने पर मनचला नहीं माना और एक बार फिर फब्तियां कसने लगा। इस पर युवक ने सड़क पर ही मनचले की धुनाई कर दी। इस दौरान गश्त कर रहे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मनचले को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आएं। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मनचले का हिरासत में ले लिया गया है।