त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतू डीएम, एसपी ने ली बैठक, दिए निर्देश

हापुड़(अनूप सिन्हा)। (ehapuruday.com) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराए जाने हेतु जिला अधिकारी अनुज सिंह पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा की गई बैठक जिला अधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधिकारियों व जन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

जिला अधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु नियुक्त समस्त अधिकारी अपने अधिकारों और कर्तव्य को समझें बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में कोई गलती न होने पाए।
उन्होंने समस्त निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन के समय वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाए और नामांकन के अंतिम अंतिम दिवस में अधिक सचेत रहें ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि समय सारणी बनाएं संवेदनशील गांव के संवेदनशीलता का कारण चयनित किया जाए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखें जर्जर इमारतों को मतदान केंद्र न बनाएं सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हो पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन के अंतर्गत मेतामिला किसी बुजुर्ग व नाबालिक तथा विकलांग व्यक्ति को न जाए निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए पुलिस बल तैनात रहेगा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे जिला अधिकारी ने कहा कि जिस कंपनी का नेटवर्क सुचारू रूप से चल रहा हो प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक नंबर विशेष रूप से रहे जिसके सभी संपर्क में रहेंगे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि संवेदनशील गांव संदिग्ध व्यक्तियों की सूची सभी थाना प्रभारियों को उपलब्ध करा दें सभी शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ढाबे पेट्रोल प/र बड़े वाहनों को ट्रेस करें जब तक निर्वाचन समाप्त नहीं हो जाता तब तक अवैध शराब की धरपकड़ व चेकिंग चलती रहे अवैध शराब के भट्ठीयों को संचालित ना होने दें।

पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि जिन गांवों में चौकीदार नहीं है वहां चौकीदार नियुक्त हो और धारा 117 के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने एक्स एन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि लेआउट प्लान बना कर दें तथा पेंट् से मतदान केंद्रों के कक्षों के बाहर निर्वाचन से संबंधित बूथों की संख्या अंकित कराएं उन्होंने मनोरंजन कर अधिकारी से भी कहा कि वीडियो ग्राफर की संख्या भी बढ़ाएं जिला अधिकारी ने नोडल अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधित अनुपालन आख्या न दिए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

बैठक में जिला अधिकारी अनुज सिंह पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह अपर जिला अधिकारी जयनाथ यादव अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा सभी उप जिला अधिकारी वह पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त अधिकारी उपस्थित रहेl

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Exit mobile version