ढाई किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


हापुड़।
कपूरपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हजारों रुपये की कीमत वाला ढाई किलो गांजा बरामद हुआ है।
कपूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को उपनिरीक्षक अजय कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गांव नारयणपुर बांसका की मढैया के पास एक युवक गांजा लेकर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पर एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से ढाई किलोग्राम गांजा बरामद हो गया। पकड़ा गया आरोपी गांव नगला काशी का रहने वाला आकाश है।

Exit mobile version