हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक डाक्टर की हत्या का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक अवैध तमंचा मय कारतूस, एक अवैध चाकू, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मृतक डा० की मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व दवाई का बैग बरामद किया।मुख्य हत्यारोपी ने मृतक डा० द्वारा कस्बा बहादुरगढ़ में दुकान खोलने की मना करने को लेकर अपने अन्य साथियों के मिलकर की थी डा० की हत्याथाना बहादुरगढ़ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई डा० की हत्या का अल्प समय में सफल अनावरण कर बाल अपचारी सहित 04 हत्यारोपियों सोनू कुमार पुत्र हरिओम निवासी ग्राम लहडरा थाना बहादुरगढ़, दीपक कुमार पुत्र ज्ञान सिंह निवासी सैदपुरा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़, हाल पता महावीर कालौनी थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़, अंकित चौहान पुत्र राजकुमार नि० आलमनगर थाना बहादुरगढ़ को आलमनगर शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे/निशानदेही पर एक अवैध तमंचा मय कारतूस, एक अवैध चाकू, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मृतक डा० की मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व दवाई का बैग बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित ने पूछताछ करने पर बताया कि मैनें डाक्टरी की दुकान ग्राम लहडरा में कर रखी है। आकाश पुत्र जयकरन ने मेरी दुकान पर डाक्टरी का कुछ दिनों तक काम सीखा था। आकाश ने काम सीखने के बाद कस्बा बहादुरगढ़ में अपनी अलग ली थी। कोरोना बीमारी के समय मेरी दुकान पर काफी मरीज आते थे तो आकाश ने मुझसे कहा कि मै भी लहडरा में ही अपनी दुकान खोलूंगा तो मैने आकाश से कहा कि यहां दुकान मत खोलना मेरी दुकान पर असर पड़ेगा, परन्तु आकाश नहीं माना और वह लहडरा में दुकान खोलने की तैयारी करने लगा, इस कारण मुझे लगा कि मेरी डाक्टरी की दुकान ठप हो जाऐगी और आकाश की चलने लगेगी तब मैने आकाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 28.09.2021 को रात्री में मृतक आकाश को उसकी दुकान पर शराब पिलाकर नशे में करके आकाश की मोटर साईकिल पर उसके मेडिसन के बैग व मोबाइल सहित लहडरा/आलमनगर के जंगल में लाकर अपने उपरोक्त तीनों साथियों के साथ मिलकर रूमाल से गला दवाकर हत्या करके और लाश को सबूत मिटाने के उद्देश्य से हम चारों ने मुण्डी झाल में फैक दिया था।