ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर 52 वाहनों के काटे चालान व 18 वाहन किए सीज

ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर 52 वाहनों के काटे चालान व 18 वाहन किए सीज

हापुड़।

जिले में जाम का कारण बन रहे बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़नें ई-रिक्शाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर परिवहन विभाग ने 18को सीज कर 52 ई-रिक्शाओं के चालान काट कर चेतावनी दी ‌।

पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि जिलें में अपंजीकृत,बिना नंबर प्लेट,कर बकाए, फिटनेश समाप्त ई रिक्शा,ऑटो टेम्पो एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने व बिना रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ लगा रही 18 ई-रक्शाओं को सीज कर 52 ई-रिक्शा के चालान काट उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि
वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन करे।

Exit mobile version