वाणिज्यकर विभाग की एसआईबी टीम ने बुधवार को छावनी स्थित एक होटल मदीन व मिंट हाउस रोड पटेलनगर स्थित होटल मैरेडियन ग्रैंड में छापा मारा। टैक्स चोरी की सूचना पर पहुंची एसआईबी टीम ने जांच के दौरान कर चोरी का बड़ा खेल पकड़ा। टीम को रूम सर्विस, बुफे और बैंक्वेट सर्विस की टैक्स में गड़बड़ी मिली।
18 अफसरों की तीन टीम दोनों होटलों से बिल बुक, कंप्यूटर हार्ड डिस्क सहित अन्य दस्तावेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। देर रात तक जांच में लगभग एक करोड़ से अधिक की कर चोरी पकड़े जाने का अनुमान है। एसआईबी अधिकारियों के अनुसार होटलों ने रूम सर्विस पर 18 परसेंट टैक्स के बजाय 5 परसेंट ही टैक्स जमा किया और बुफे थाली भोजन पर फर्जी तरीके से आईटीसी लाभ लिया गया। शादी समारोह के दौरान बैंक्वेट सर्विस के टैक्स में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।